What is Psychology ?
Psyche + logos = soul + science
साइके + लोगस = आत्मा + विज्ञान
16 century - आत्मा के अध्ययन का विज्ञान
17 century - मन के अध्ययन का विज्ञान
18 century - मन के अध्ययन का विज्ञान
19century - चेतना के अध्ययन का विज्ञान
20 century व्यवहार के अध्ययन का विज्ञान
last २० century -
science of studing + mind + Behaviour
Educational framwork -
Teacher behaviour > < student Behaviour एक दूसरे पर क्या प्रभाव पड़ता है education precepetive में .
2- Method of teaching
3- Special Education
4- Aims of Education
5- curriculum
6- Educational Planing and administration 7- Educational Measurement Evaluation
8-Teacher Education
1- बच्चों में होलेस्टिक विकास करना.
2- बच्चों में मुख्य रूप से शिक्षा का विकास करना .
3- बच्चों की आवश्यकता एवं जरूरत के आधार पर. समझना.
4- बच्चों में समायोजन की भावना का विकास करना .
Father of psychology -
Willium whunt पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला 1979 लिपजिंग विश्वविद्यालय में .
Father of Educational psychology -
B. F स्कीनर
मनोविज्ञान के अनुसार
PSYCHOLOGICA FACTS
1. जिससे आप प्रभावित होते हो उसे अधिक पसन्द करते हो.
2.साइकोलोजी के अनुसार हममे से अधिकतर लोगो दूसरो के परेशानियों में उलझ कर अपनी परेशानियाँ बढ़ा लेते है।
3.साइकोलोजी के अनुसार वे लोग ज्यादा खुश रहते है जो आत्मकेन्द्रित होते है।
4.साइकोलोजी के अनुसार यह आवश्यक नहीं होता कि हम दूसरों के साथ जैसा व्यवहार करते है वह भी हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करें ।
5.साइकोलोजी के अनुसार अक्सर अधिक हँसने वाला अन्दर से उतना ही उदास होता है।
6. साइकोलोजी के अनुसार दुनियाँ के75% लोग ऐसे है जो आपकी वेशभूषा से ही आपके बारे में आकलन करने लगते है कि आप कितने सफल है ।
7.साइकोलोजी के अनुसार वे लोग अधिक सफल होते है जो भावनात्मक रूप से अधिक strong होते है ।
8.साइकोलोजी के अनुसार जल्दी गुस्सा होने वाला व्यक्ति अन्दर से बिलकुल अकेला अनुभव करता है।
9.साइकोलोजी के अनुसार अक्सर हम उन लोगो को पहचान नहीं पाते जो वास्तव में हमारी परवाह करते है
10. सोशल साइकोलोजी के अनुसार हम अपने बहुत से अच्छे कामों को भी सोसाइटी के डर से अच्छी तरह से नहीं कर पाते जैसे किसी की हेल्प करना ।
11.साइकोलोजी के अनुसार एक बच्चे के विकास में वंशानुक्रम से ज्यादा वातावरण का योगदान है।
12. साइकोलोजी के अनुसार सभी तरह का तनाव डिप्रेशन नहीं होता है।
13.साइकोलोजी के अनुसार लड़किया भावनात्मक रूप से अधिक कमजोर होती है इसलिए वे अपने निर्णय स्वयं नहीं ले पाती है।
14.साइकोलोजी के अनुसार हम दिन एक तिहाई समय केवल सोचते सोचते निकाल देते हैं।
15.साइकोलोजी के अनुसार हमारे सपने कहीं न कहीं हमारे या हमारे आस पास की किसी घटना से ही सम्बंधित होते है ।
16.साइकोलोजी के अनुसार हम जैसी सोच रखते है वैसा ही दूसरों को परखते है इस में कुछ प्रतिशत उसके साथ के अनुभव भी हो सकते है।
17.साइकोलोजी के अनुसार हममे से बहुत से लोग Gratitude की जगह attitude को फालों करते है - जिसके कारण वे सामने वाले की अच्छाइयों को नजरंदाज करते है।
18.साइकोलोजी के अनुसार हम जीवन का आधे से ज्यादा समय दूसरे के बारे में यह सोचते हुए निकाल देते है कि वह हमारे बारे में क्या सोचेंगे ।
19.साइकोलोजी के अनुसार जिनका मन नकारात्मक बातों से भरा होता है उनकी सोचने के तरीके में अक्सर दूसरों के लिए गलत फहमी अधिक होती है ।
20.साइकोलोजी के अनुसार जो लोग दूसरों के जीवन से अधिक प्रभावित होते है वह अपने जीवन में अक्सर दुःखी रहते है।
21.साइकोलोजी के अनुसार हममें से 99% लोग अपनी problem को कम करने के लिए Defence mechanisms का प्रयोग करते हैं।
22.साइकोलोजी के अनुसार 75% महिलाएं पुरुषों की तुलना में अपने तनाव को समाप्त करने के लिए shopping का सहारा लेती है।
23.साइकोलोजी के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक दिखावा पसन्द होती है।
24.साइकोलोजी के अनुसार planing and manegment में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक निपुण होती है ।
25.साइकोलोजी के अनुसार हम उन बातों को अधिक महत्व देती है जो हमारे लिए उपयोगी नहीं होती है।
26. साइकोलोजी के अनुसार- आप जितने सोशल होते हैआपकी Privacy उतनी ही कम होती है ।
27.साइकोलोजी के अनुसार हम जितना दिखावे में आते है उतना ही अपना समय एवं अपनी सोचने की क्षमता को नाकारात्मकता की तरफ ले जाते है।
28.साइकोलोजी के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं कुछ खास दिनों को celebrate करने में अधिक Intrest लेती हैं। ex. Anniversary, birthday 🎂
29.साइकोलोजी के अनुसार बुद्धिमान लोगों के कम friends होते है क्योंकि वो friendship करते वक्त इस बात का ध्यान रखते हैं।
30.मनोविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति Emotional Inteligent होते है वे अन्य व्यक्तियों की तुलना में कम दुःखी होते हैं।
31.साइकोलोजी कहता है कि हम जिससे भावात्मक रूप से जुड़े होते है उनकी बातों का प्रभाव हमारे ऊपर अधिक पड़ता है।
32.साइकोलोजी कहता है हम जिस व्यक्ति को सोने से पहले याद करते है इसका मतलब वो हमारी जिन्दगी का महत्वपूर्ण व्यक्ति है।
33.साइकोलोजी कहता है कि हम जिन कामों को करने में कठिनाई महसूस करते है उन कामों के पूर्ण होने पर हमें satisfaction और खुशी भी उतनी ही मिलती है ।
34.साइकोलोजी कहता है किसी काम को सीखने के लिए Law of Excercis का नियम सबसे अधिक लोग अपनाते है।
All content followed by professional
Copy. Right ✅
Share and subscribe.